Kalki Movie

कल्कि 2898-ए.डी. एक आगामी बॉलीवुड साइंस फिक्शन डायस्टोपियन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन नाग आश्विन द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रभास, कमल हसन और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े बॉलीवुड हस्तियां लीड रोल में नज़र आयेंगे। इस फिल्म की शूटिंग 24 जुलाई 2021, गुरु पूर्णिमा के दिन शुरू हुई है। इस फिल्म से एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक 5 जनवरी 2022 को उनके बर्थडे पर रिलीज किया गया है।  इस फिल्म का फिल्मांकन जुलाई 2021 में हैदराबाद के ‘रामोजी फिल्म सिटी’ के एक भविष्य के सेट में शुरू हुआ। बता दें इस फिल्म को तेलुगु और हिंदी में एक साथ शूट किया जा रहा है। इस फिल्म का फिरत इंट्रोड्यूसिंग ट्रेलर 21 जुलाई 2023 को रिलीज किया गया है। 

DOWNLOAD LINKS ~


480p Links [500MB]


720p Links [1.5GB]


1080p Links [3.2GB]


Watch Online


बजट

कल्कि 2898 AD 600 करोड़ के बड़े बजट पर बन रही फिल्म है, जो इसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बनाती है। फिल्म का संगीत संतोष नारायणन द्वारा रचित है, सिनेमैटोग्राफी जोर्डजे स्टोजिलजकोविक द्वारा और प्रोडक्शन डिजाइन नितिन जिहानी चौधरी द्वारा किया गया है। 
रिलीज 

कल्कि 2898 एडी साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हिंदी के अलावा यह फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में भी रिलीज होगी। 

Leave a Comment

Recent Post