Merry Christmas

मेरी क्रिसमस एक आगामी बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन श्रीराम राघवन द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में अभिनेत्री कटरीना कैफ और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आयेंगें। इस फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी और संजय रॉउत्रे हैं। 

श्रीराम राघवन फिल्म बदलापुर और अंधाधुन जैसी उम्दा फिल्म देने के बाद अब साल 2024 में फिल्म मेरी क्रिसमस लेकर आ रहे हैं। 
लीड एक्टर्स के अलावा फिल्म में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा खन्ना और टीनू आनंद, फिल्म में शाहयक भूमिका में दिखाई देंगें। यह फिल्म, हिंदी और तेलुगु में एक साथ फिल्माई जा रही है। आपको बता दें यह फिल्म विजय सेतुपति की तीसरी हिंदी फिल्म होगी। फिल्म के डिजिटल राइट्स को नेटफ्लिक्स ने 60 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2021 को शुरू हुई थी जिसके बाद फिल्म को समाप्त होने में जनवरी 2023 का समय लगा। 

DOWNLOAD LINKS ~


480p Links [500MB]


720p Links [1.5GB]


1080p Links [3.2GB]


Watch Online


फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर 24 दिसंबर को रिलीज किया गया है। फिल्म से कैट और विजय सेतुपति का फर्स्ट लुक पोस्टर कैट के बर्थडे के दिन 17 जुलाई को रिलीज किया गया है। इस फिल्म का ट्रेलर 20 दिसंबर को जारी किया गया है। 

इस फिल्म में पहली बार कटरीना और विजय की जोड़ी ऑनस्क्रीन दिखेगी।  

रिलीज डेटबता दें यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में हिंदी और तमिल भाषा में रिलीज होगी। 

Leave a Comment

Recent Post